HEADLINES


More

कला उत्सव - विजुअल आर्ट्स में अंजली सैनी रही प्रथम

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 24 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा स्कूल शिक्षा  परियोजना परिषद के निर्देशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में कला उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत कला उत्सव के माध्य


म से सेकेंडरी स्तर तक के विद्यार्थियों का कला के प्रति टैलेंट और कलात्मक दृष्टिकोण के उन्नयन हेतु यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक विरासत को जानने का तथा और अधिक सुदृढ़ करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा हैं। विद्यार्थियों को  एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, संगीत, थिएटर, विजुअल आर्ट्स, स्कल्पचर तथा हेरिटेज आर्ट्स आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा दर्शाने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। डांस और संगीत की प्रति टीम में आठ आठ प्रतिभागी, थिएटर में दस तथा विजुअल आर्ट्स तथा स्कल्पचर में चार प्रतिभागी प्रतिभागिता कर सकते है। आज विद्यालय में विजुअल आर्ट्स में प्रतियोगिता में अंजली सैनी प्रथम, एकता को द्वितीय और नंदिनी यादव को तृतीय घोषित किया गया। इस से पूर्व एकल नृत्य में सागर, अंश और नेहा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। इन कार्यक्रमों के आयोजन में प्राध्यापिका मुक्ता, गीता और नम्रता के सराहनीय योगदान पर प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply