HEADLINES


More

वनमहोत्सव कार्यक्रम - वनमहोत्सव क्विज में बजरंगी और पेंटिंग में दिशा प्रथम

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 13 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 वनमहोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पौधागिरि एवम जल जीवन मिशन की निरंतरता में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स, ईको क्लब और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा विद्यार्थियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। वन विभाग और बायो डायवर्सिटी बोर्ड हरियाणा एवं शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के छियासी विद्यार्थियों ने क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता में प्र


तिभागिता की। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से   निरंतर ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों जैसे पीपल, नीम, बढ, शीशम, पड़तल आदि के घने और छायादार पौधे रोपने के लिए प्रेरित का संदेश दिया। विद्यालय की प्राध्यापिका सुशीला बेनीवाल, नम्रता अरोड़ा, अजय गर्ग सहित अन्य अध्यापकों ने कार्यक्रम के संयोजन में सराहनीय भूमिका निभाई। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और अत्याधिक कार्बन उत्सर्जन के कारण बार बार पौधरोपण करना तथा पौधों का वृक्ष बनने तक उन की सुरक्षा करना नितांत आवश्यक हो गया है। वन विभाग के सौजन्य से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से जलवायु परिवर्तन, अधिक मात्रा में वृक्ष उगाना,  प्राकृतिक आपदाओं आदि के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक होने में सहायता प्राप्त होगी। हम सभी को सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण अभियान और जल जीवन मिशन  अभियान से जुड़ना होगा तथा सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करना होगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण से सभी छात्र, छात्राएं, अध्यापक और विद्यालय का समस्त स्टाफ जुड़ेगा तो पौधरोपण एवम वर्षा जल संचयन के लक्ष्य प्राप्ति में किसी भी प्रकार की बाधा आ ही नहीं सकती। प्राचार्य मनचंदा ने क्विज और पेंटिंग में बजरंगी और दिशा को प्रथम, डिंपल और खुशी कुमारी को द्वितीय तथा प्रेम एवं शिवांगी कुमारी को तृतीय आने पर बधाई देते हुए सम्मानित किया।

No comments :

Leave a Reply