HEADLINES


More

कंपनी से लोहा चोरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 24 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।



पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रवीण है जो यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल संतोष नगर बाईपास, फरीदाबाद में रह रहा था। 21 जुलाई को सेक्टर 31 थाने में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी ने कंपनी से लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को दी अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता योगेश ने बताया कि वह मैकेंसी ऑटोमेटिव नामक कंपनी में कार्यरत है जो डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में स्थित है। उसने बताया कि उसकी कंपनी से लोहे की क्लच प्लेट, RIVIT, RDF सहित करीब 70 हजार का सामान गायब है जिसमें उन्होंने चौकीदार परवीन पर शक जाहिर किया। उन्होंने बताया कि प्रवीण कंपनी नहीं आया है और उसका मोबाइल बंद आ रहा है। शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी को संतोष नगर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लोहे के समान के 7 पैकेट RIVIT के बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसमें उसका एक साथी और शामिल है जो कासगंज का रहने वाला है और उसके साथ कमरे पर रहता था। पुलिस द्वारा आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर उसके साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply