HEADLINES


More

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं के लिए पुख्ता प्रबंध करें अधिकारी : उपायुक्त विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 2 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 02 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। जिस अधिकारी और कर्मचारी को जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त विक्रम सिंह और संघ लोक सेवा आयोग से ऑब्जर्वर श्रीमती गायत्री ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी 07 जुलाई 2024 को संघ लोक सेवा आयोगनई दिल्ली द्वारा जिला में ईपीएफओ/ Personal Assistant in EPFO के लिए 03   परीक्षा केन्द्रों पर समय सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और नर्सिंग आफिसर/ Nursing Officer in ESIC के लिए 04 परीक्षा केन्द्रों पर समय दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि परीक्षाओं के लिए 07 जुलाई 2024 को प्रत्येक ट्रांजिट ऑफिसर के साथ 1-1 सशस्त्र पुलिसकर्मी नियुक्त करें। 07 जुलाई 2024 को सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के साथ आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए। आगामी 07 जुलाई 2024 को सभी परीक्षा केंद्रों पर 3 पुरुष एवं 2 महिला पुलिसकर्मी उक्त परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की संघ लोक सेवा आयोगनई दिल्ली द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार Frisking Points आवश्यक जांच के लिए नियुक्त करे।

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि ट्रेजरी से आवश्यक सामग्री सुबह 07 बजे लेनी है और सम्बंधित परीक्षा केन्द्रो पर समय रहते पहुचानी है। परीक्षा संपन्न होने के बाद डाकखाने में जमा करनी है। परीक्षा केंद्र का दरवाजा परीक्षा से दो घंटे पहले खुल जाना चाहिए तथा परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले मुख्य दरवाजा बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने परीक्षा के लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर्स को बताया कि एक दिन पहले परीक्षा केन्द्रो पर सीटिंग प्लान मुख्य स्थानों पर लग जाने चाहिए। बिजलीपानीशौचालयउचित फर्नीचर की सही जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए। उन्होंने इंविजिलेटर्स के लिए विशेष ध्यान देने योग्य बाते बताईजैसे ओएमआर शीट को खोलनाउनका सही तरीके से बांटना तथा एकत्रित करने बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

यह स्थान रहेंगे परीक्षा के केंद्र

बल्लभगढ़ तिगांव रोड शनिदेव मंदिर के पास स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूलओल्ड फरीदाबादपुलिस थाने के पास स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूलऊंचा गांवबल्लभगढ़गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सेक्टर 55, पुलिस चौकी के पास स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल।

समीक्षा बैठक में एसडीएम शिखा अंतिलडीएसओ देवेंद्र सिंहड्यूटी मेजिस्ट्रेट लेखराजडॉ वीरेंद्र सहरावतट्रेज़री ऑफिसर संजय सिंहसंदीप कुमारसंसार चंदजय प्रकाशसतेंद्र शर्माविवेकानंदअमृता श्रीहेमंत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply