HEADLINES


More

कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने हांसी से बीजेपी विधायक को जेल जाने की धमकी दी

Posted by : pramod goyal on : Monday, 29 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा के हांसी में वक्फ बोर्ड की जमीन इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने बीजेपी विधायक विनोद भयाना (BJP MLA Vinod Bhayana) को जेल जाने की धमकी दी है। कांग्रेस नेता ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि हांसी का विधायक जमीन हथियाने का काम करता है। उनके खिलाफ कई केज दर्ज है। इन सभी मामले की जांच होनी चाहिए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद जयप्रकाश (JP) ने हांसी के विधायक पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि मेम का  बाग और श्मशान घाट की जमीन के किस्से को लेकर बीजेपी विधायक विनोद भयाना पूरे हांसी में मशहूर है। उन्होंने बीजेपी विधायक को डाकू तक कह दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी और हांसी एसपी से फोन पर बात की है। इसके साथ ही चीफ सेक्रेटरी से भी बात करने की कोशिश की है। उनका कहना है कि वह बीजेपी विधायक का पूरा छिट्टा खोलकर रख देंगे। 



No comments :

Leave a Reply