HEADLINES


More

नगराधीश को जिले की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए राज्यपाल हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 10 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 10 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के जिला अध्यक्ष मनीष वर्मा एडवोकेट एवं प्रदेश कार्यकारिणी लीगल सैल के सदस्य राजेश खटाना एडवोकेट ने नगराधीश अंकित कुमार को जिले की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए माननीय राज्यपा


ल हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा एडवोकेट ने कहा कि शहर में रोजाना आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, जिसके चलते कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है। इन आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है। एडवोकेट राजेश खटाना ने कहा कि शहर में अपराध की दर दिन ब दिन बढ़ रही है, जिसके कारण शहर की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। शहर के प्रत्येक चौक एवं बाजार में पुलिस की गश्त होना जरूरी है, ताकि अपराधियों के दिलों में कानून का खौफ रहे।
जिला अध्यक्ष मनीष वर्मा एडवोकेट ने वकीलों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कहा कि कोर्ट की चैम्बर बिल्डिंग के प्रत्येक गेट पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाने चाहिए। रोजाना कोर्ट के आसपास हजारों लोगों का आवागमन रहता है।
ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी महेश यादव एडवोकेट, जिला बार के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, सरवजीत सरदाना एडवोकेट, संदीप खटाना एडवोकेट सहित अन्य एडवोकेट गण मुख्य रूप से मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply