HEADLINES


More

समर कैंप - इको कैंप - सराय ख्वाजा में इको कैंप का शुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Monday 1 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में 1 जुलाई से 7 जुलाई 2024 तक Eco Clubs For Mission Life थीम के अंतर्गत समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में 1 जुलाई 2024 को प्राचार्य रविंद्र कुमार व इको क्लब इंचार्ज  मुक्ता द्वारा इसका शुभ आरंभ किया गया। इस कैंप के अंतर्गत विद्यार्थियों को पार्क


में प्रातः भ्रमण करने के लिए ले जाया गया व उन्हें जैव विविधता के बारे में अवगत कराया गया। प्राचार्य मनचंदा द्वारा जैव विविधता, इतिहास व परंपराओं के बारे में समझाते हुए गतिविधियों का आयोजन किया गया। सुषमा रानी व सुरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को पौधरोपण के विषय में विस्तार से बताते हुए अधिक से अधिक छायादार पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण के लिए विस्तृत योजना भी बनाई। प्रथम दिवस की गतिविधियों के उपरांत प्राचार्य रविंद्र कुमार द्वारा विद्यार्थियों को प्रातः भ्रमण के लाभ, जैव विविधता व पौधारोपण क्यों आदि के विषय तथा आने वाले सात दिनों में की जाने वाली एक्टिविटीज और कंपीटीशन के बारे में अवगत करवाया तथा  अगले दिन की गतिविधियों के बारे में तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने इको कैंप में सम्मिलित सभी छात्र छात्राओं और अध्यापकों को समर कैंप के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे इको शिविर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए गंभीरता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

No comments :

Leave a Reply