फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान ने आज गुरूपूर्णिमा के अवसर पर लाडली वृक्षारोपण के तहत सैक्टर 45 के मैदान में राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद की अध्यक्षता में पौधे लगाये व कार्यक्रम का आयोजन आईडब्ल्यूसी फरीदाबाद श्रीधरिणी की अध्यक्ष शालीनी महाजन व उनकी टीम ने किया जिसमें कांग्रेसी नेता विजय प्रताप मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थे। लाडली प्रभजोत कौर, लाडली मैत्रेयी व विजय प्रताप ने पहला पौधा लगाकर लाडली वृक्षारोपण की शुरूआत की। आज जामुन, नीम, जंगल जलेबी व बेरी के पौधे लगाये गये।विजय प्रताप ने कहा कि संस्था ने आज का लाडली वृक्षारोपण अपने-अपने गुरूओं को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ अभियान संस्था शहर को हरा-भरा बनाने के लिये लगातार जगह-जगह पौधे लगा रही है जोकि सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं और लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनायें। संस्था के चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि पेड़-पौघों के बिना धरती की रचना नहीं की जा सकती इसलिये हमारी संस्था शहर में हर जहग पौधे लगा रही है। उन्होंने मुख्यअतिथि विजय प्रताप का स्वागत व धन्यवाद किया।
संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान पिछले 15 वर्षों में लाखों पौधे लगा चुकि है और जिसमें से बहुत से पौधे वृक्ष बनकर पर्यावरण को स्वच्छ कर रहे हैं क्योंकि हमारी संस्था पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल भी करती है जिस वजह से आज शहर में हजारों वृक्ष बेटी बचाओ अभियान की देन हैं लेकिन उन्होने एक बार फिर से शासन व प्रशासन को शिकायत करते हुए कहा है कि इस बार नर्सरी में पौधे उपलब्ध नहीं है जिस वजह हमें पौधे खरीदने पड़ रहे हैं। आज़ाद ने कहा कि सडक़ो पर व खुले मैदान पर लगाये गये पौधों को बचाने के लिये ट्री गार्ड बहुत जरूरी हैं लेकिन शासन व प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा।
इस मौके पर वासुदेव अरोड़ा, शालीनी महाजन, रशमी शर्मा, सुमीता, कनिका, मैत्रेयी, रजत लाम्बा, तिलकराज शर्मा, नीता भाटिया, सुनील गुलाटी, लाडली प्रभजोत कौर,सुशील अरोड़ा, वर्षा वधावन, नीतू लाम्बा, विजय कुमार, राजेश वधावन, सुखदेव सिंह, प्रिंसीपल हंसराज पांचाल, हरीश चन्द्र आज़ाद व सिद्वार्थ महाजन ने पौधे लगाये।
No comments :