//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 30 की टीम ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तन्मय है जो एनआईटी 2 का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरकेश कॉलोनी से आरोपी को अवैध शराब सहित काबू किया। आरोपी के कब्जे से 6 पेटी अवैध देशी शराब संतरा की बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ पल्ला थाने में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी आसपास के ठेकों से शराब इकट्ठी करके लाया था जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई और पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी अवैध शराब के 2 मुकदमे दर्ज है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
No comments :