HEADLINES


More

जुआ खिलाने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 16 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध सेक्टर-48 की टीम ने जुआ खिलाने वाले आरोपी को गिफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित गांव सारन का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से एसजीएम नगर एरिया राजा चौक से जुआ खिलाते हुए काबू किया है। आरोपी तलाशी लेने पर आरोपी से 10100/- रूपये नकद, 1 बाल पेन व सट्टा पर्ची बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामन आया कि आरोपी बेरोजगार हैं। अपने खर्चें को चलाने के लिए जुआ खिलाने का काम करता है। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।

No comments :

Leave a Reply