HEADLINES


More

सरकोमा कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का 460 लोगों ने उठाया लाभ

Posted by : pramod goyal on : Monday, 22 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 22 जुलाई। विधायक राजेश नागर ने कहा कि एक सेहतमंद व्यक्ति ही अपने जीवन में तय किए लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है क्योंकि बीमारी और रोगी व्यक्ति अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ काम नहीं कर पाता है। सेहत को अपनी प्राथमिकता में शामिल करें और कोई भी परेशानी महसूस होने पर तुरंत योग्य चिकित्सक से जांच करवाएं जिससे समय रहते बीमारी का इलाज़ किया जा सके।

तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर आज सोमवार को तिगांव स्थित सरकारी अस्पताल में सरकोमा कैंसर केयर फाउंडेशन तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने फीता काटकर स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य कैंप के जरिए ग्रामवासी नि:शुल्क परामर्श के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि वे किस समस्या या बीमारी से ग्रस्त हैं तथा निजी उपचार के अलावा वह संबंधित विभाग या सरकार की योजना के जरिए अपना इलाज भी करवा सकते हैं।

सरकोमा कैंसर केयर फाउंडेशन के निदेशक पंकज बांगा ने जानकारी देते हुए बताया कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकोमा फाउंडेशन 1 से 14 साल तक की बच्चियों के सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नि:शुल्क एचपीवी वैक्सीनेशन ड्राइव भी चलाई जाएगी। जो कि इस क्षेत्र को कैंसर मुक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आशा वर्करों के माध्यम से ग्राम वासियों का लिपोमाहड्डी सहित अन्य रोगों की जांच के लिए सर्वे भी कराया जाएगा तथा उपचार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएँगे।

स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम करीब 460 मरीजों की हृदय रोगहड्डी रोगआँखों से सम्बंधित रोगडेंटलब्लड प्रेशरशुगरटीबीब्लडईसीजीहीमोग्लोबिनहेपेटाइटिस बी एवं सी की जांच की गयी तथा परामर्श व दवाइयां दी गयीं।

इस अवसर पर गाँव अधाना पट्टी के सरपंच वेद प्रकाश अधानातिगांव के सरपंच विक्रम प्रताप सिंहसमाजसेवी दयारामसमाजसेवी अमन नागरसमाजसेवी पवन भगेलसरकोमा फाउंडेशन से प्रियंका बांगाडॉ. श्वेता भड़ानादृष्टि आई केयर से गौतम शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीचिकित्सक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply