HEADLINES


More

सरसों के तेल का वितरण अब 31 अगस्त तक होगा: उपायुक्त विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 31 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 31 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि निदेशालयखाद्यनागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त मामले विभागहरियाणाचंडीगढ़ द्वारा मास जुलाई 2024 के लिए आंबटित सरसों तेल के वितरण की अवधि दिनांक 31.08.2024 तक बढ़ा दी गई है। इस प्रकार जो लाभार्थी मास जुलाई 2024 के लिए आबंटित सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गये हैवे अपने नजदीक डिपो धारक से दिनांक 31.08.2024 तक मास जुलाई 2024 का सरसों तेल प्राप्त कर सकते है। निदेशालय के निर्देशानुसार वर्तमान में सभी बीपीएल/एएवाई राशन कार्ड धारकों को 2 लीटर सरसों तेल प्रति कार्ड 20/-रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से वितरित किया जा रहा है।

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सहायक खाद्य एव आपूर्ति अधिकारी बल्लभगढ़- 7838455860, सहायक खाद्य एव आपूर्ति अधिकारी एनआईटी- 9466285499 और सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ओल्ड फरीदाबाद- 8076060035 से संपर्क कर सकते हैं।


No comments :

Leave a Reply