HEADLINES


More

असिस्टेंट टेक्सेसन ऑफिसर के सहयोगी को एसीबी टीम ने 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 9 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 Faridabad जिले में असिस्टेंट टेक्सेसन ऑफिसर(ATO) अशोक कुमार मीना के सहयोगी को एसीबी(ACB) टीम ने 3 लाख रुपए की रिश्वत(bribe of Rs 3 lakh) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इनकम टैक्स रिटर्न में कुछ कमी के चलते रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता


तरुण कुमार पुत्र अशोक कुमार अरोड़ा निवासी बाली नगर पलवल ने एसीबी को शिकायत दी थी, कि इनकम टैक्स रिटर्न में हुई खामियों के चलते 7 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसकी शिकायत के आधार पर जिसमें से पहली किस्त 3 लाख रुपए ATO का गुर्गा नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित पृथला पुल के नीचे से ले रहा था।

मौके पर पहुंची एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर एनआईटी 4 नंबर स्थित इनकम टैक्स के ऑफिस से सोमवार की देर शाम ATO अशोक कुमार मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। फिलहाल इस मामले में अभी एसीबी की टीम की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। आधिकारिक पुष्टि के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

No comments :

Leave a Reply