//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा चोरी में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने चोरी के 2 मोबाइल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रवेश उर्फ पांडे (24) है जो राहुल कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को चोरी के 2 मोबाइल सहित कृष्णा कॉलोनी एरिया से काबू किया था। आरोपी मोबाइल के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी से जब मामले में गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह मोबाइल उसने 2 दिन पहले ऐसी नगर में स्थित एक घर से चोरी किए थे जिसका मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
No comments :