HEADLINES


More

आईटीआई फरीदाबाद में 26 जुलाई को अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेले का होगा आयोजन: उपायुक्त

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 24 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 24 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आदेश अनुसार हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय आईटीआई में रोजगार मेलों व अप्रेंटिस मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फ़रीदाबाद में आगामी 26 जुलाई शुक्रवार को अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मेले में फरीदाबाद व पलवल के औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न उद्योग भाग ले रहे हैं। विभिन्न उद्योगों ने अपनी मांग आईटीआई फरीदाबाद की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल को दी है।

आईटीआई फरीदाबाद के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया है कि इस मांग में उनको अधिकतर आईटीआई पास फिटरटर्नरवेल्डरमशीनिस्टइलेक्ट्रीशियनइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिककोपामोटर मैकेनिक व्हीकलइत्यादि ट्रेडों के अभ्यर्थियों की रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए जरूरत है। जिन उद्यो गों ने अपनी डिमांड आईटीआई फरीदाबाद को भेजी हैउनमें मुख्यतः बीसीएच इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेडरेवा ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेडहेक्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेडफ्रीक इंडिया प्राइवेट लिमिटेडसिदवाल रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्रीज लिमिटेडक्राउन क्लोजर प्राइवेट लिमिटेडटाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्सराणे एनएसके स्टीयरिंगसाटा विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेडअमर उद्योग प्राइवेट लिमिटेडस्वर्णकार एंटरप्राइजेजयूनो मिंडा लिमिटेडन्यू क्राफ्ट ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेडलावा इंटरनेशनल लिमिटेडताज फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेडएवॉन ट्यूब टेक प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि शामिल हैं। रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप पाने के इच्छुक अभ्यार्थी 26 जुलाई 2024 को आईटीआई फरीदाबाद की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल में आकर सुबह 9:00 बजे संपर्क कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक छात्रों को अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार दिलवाया जाएगाऔर भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।


No comments :

Leave a Reply