हरियाणा में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले राज्य में नया 23वां जिला बनाने की संभावना बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि राज्य सरकार हिसार
के हांसी को भी नया जिला बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि फिलहाल अभी हांसी पुलिस जिला है। अगर हांसी जिला बनता है तो उसमें हिसार के नारनौंद और भिवानी के बवानी खेड़ा को भी शामिल किया जाएगा।
इसके साथ ही वहां की जनता से भी सहमति ली जाएगी। इसके अलावा सरकार सिरसा के डबवाली और सोनीपत के गोहाना को भी जिला बनाया जा सकता है। वहीं, करनाल के असंध और गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने पर भी सरकार विचार कर रही है।
हांसी शहर को जिला बनाने के लिए सरकार ने सब कमेटी बनाई है। इनकी दो मीटिंग भी हो चुकी है और तीसरी मीटिंग भी जल्द होने वाली है सब कमेटी की मीटिंग के अनुसार, हांसी जिला बनने के लिए उनके सभी शर्तों को पूरा करता है। यह कमेटी मंत्री कंवरपाल के नेतृत्व में बनाई गई है। अब कमेटी तीसरी मीटिंग के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। वहीं, कैबिनेट मीटिंग में गोहाना, मानेसर, डबवाली और असंध को लेकर चर्चा की गई थी।
No comments :