//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT व थाना आदर्श नगर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घर से लापता लडके के तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुमशुदा लडका अपने घर से बिना बताए 27 जून को निकल गया था। जिसकी सूचना थाना आदर्श नगर में दी गई। सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लडके कि तलाश की जा रही थी। जिसमें अपराध शाखा KAT के द्वारा तकनीकी माध्यम से लडके का पता लगाया गया जिसपर थाना आदर्श नगर की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए लडके को कम्पलेक्स एरिया फरीदाबाद से तलाश किया गया। लडके ने अपने ब्यान में बताया कि वह किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज था जिसके लिए व घर से बिना बताए निकल गया था। अब वह अपने परिजनों के साथ जाना चहाता है।
No comments :