//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति ने "पौधा लगाओ, उसे हरा भरा पेड़ बनाओ" अभियान जारी रखते हुए गुरुवार को सेक्टर 8 स्थित वूमेन पॉलिटेक्निक में त्रिवेणी पीपल,बरगद,नीम,बेल, गुलमोहर,अशोक,अमलतास, मोरश्री के 11पौधे लगाए। पॉलिटेक्निक की प्रिंसिपल मीनू वर्मा ने कहा है
कि मानव सेवा समिति के सहयोग से लगाए गए इन सभी पौधों की अच्छे से देखभाल करके उन्हें हरा भरा पेड़ बनाया जाएगा। इस पुण्य अवसर पर प्रभारी पर्यावरण सेल प्रतिमा गर्ग, अध्यक्ष कैलाश शर्मा,चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा,सचिव रमा सरना, क्षेत्र प्रबंधक परमेश्वरी कासवान सहित कॉलेज के शिक्षाविद व स्टाफ रीना कपूर,नीलम दहिया, प्रीति भंडारी,त्रिलोक शर्मा, शालिनी,मनितारानी,सुमित्रा,
अंशुमन मौजूद रहे। महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है की समिति द्वारा अब तक 201 पौधे लगाए जा चुके हैं।
No comments :