HEADLINES


More

यातायात पुलिस एनएचएआई के साथ मिलकर कर रही रोड सेफ्टी सर्वे, दुर्घटना संभावित स्थानों को किया जा रहा चिन्हित

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 25 June 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- डीसीपी ट्रैफिक उषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों की सुरक्षा के हित में एनएचएआई के साथ मिलकर रोड सेफ्टी सर्वे किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आमजन को सड़क दुर्घटनाओं से बचाना है।



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मथुरा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा प्रयास लगातार जारी है इसके लिए यातायात पुलिस आए दिन अलग-अलग स्थान पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी करती है। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सर्वे किया जा रहा है जिसमें दुर्घटना संभावित स्थान को चिन्हित करके वहां पर सड़क दुर्घटना को खत्म करने की कवायद जारी है। यातायात पुलिस द्वारा यह भी चेक किया जा रहा है कि किन स्थानों पर ग्रिल या लाइट लगाने तथा अवैध कट बंद करवाने की आवश्यकता है। सड़क सुरक्षा सर्वे के माध्यम से सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर वाहन चालकों के हित में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे जिसके लिए यातायात पुलिस सदैव प्रयासरत है।

No comments :

Leave a Reply