HEADLINES


More

रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कैम्प लगाने वाले संगठनों को सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 18 June 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद - रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन सेक्टर 8 सर्वोदय हॉस्पिटल के सभागार में किया गया।  जिसमे शहर की  कई सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया । सबसे ज्यादा ब्लड यूनिट एकत्रित करने पर रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद हेरिटेज  और  रोटरी क्लब ऑफ  फरीदाबाद आस्था को 2023 -2024 का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।  


 कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार पंडित मूलचंद शर्मा की अनुपस्थित में उनके बड़े भाई पंडित टीपरचंद शर्मा उपस्थित रहे । इस मौके पर रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान रोटेरियन जितेंद्र अरोड़ा , रोटेरियन डॉ राकेश गुप्ता ,रोटरी ब्लड बैंक के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर ब्लड डोनेशन और उद्योगपति  रोटेरियन एच एल भूटानी , सेक्रेटरी रोटेरियन प्रेम पसरिचा और रोटरी ब्लड बैंक के एक्सक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट दीपक प्रशाद ने उपस्थित अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और मेमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया । , शिक्षा  श्रेणी  में स्कॉलर्स रोजरी ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स, और मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशंस ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज को अवार्ड दिया गया।  इसके साथ ही उद्योगों की श्रेणी में एस्कॉर्ट्स कुबोटा ग्रुप लिमिटेड और विक्टोरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड को अवार्ड दिया गया।  इसके आलावा समाजसेवियों की श्रेणियों में  श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल,  वैश्य समाज सेक्टर 28 ,29 ,30, 31, को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 -2024  में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर लगाने वाली रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली को सम्मनित किया गया।  

उपरोक्त अवार्ड फाउंडर ट्रस्टी , रोटेरियन प्रेम अमर ,रोटेरियन अंश मित्तल ,रोटेरियन पुलकित गोयल , एकेएस रोटेरियन सतीश गोसाई ,एकेएस रोटेरियन नवदीप चावला ,रोटेरियन शम्मी कपूर , रोटेरियन बी आर भाटिया , रोटेरियन एच एल भूटानी द्वारा स्पोंसर्स किए गए।
 
कार्यक्रम में पंडित टीपरचंद शर्मा ने कहा की शहर की सामाजिक संस्थाएं ,उद्योगपति और एनजीओ जो इस मुहीम में पूरे साल कैम्प लगाने में योगदान दते है उन्हें आज सम्मानित किया गया है।  इसके लिए वह रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट को बधाई देते है। जिन्होंने इस तरह का अवार्ड कार्यक्रम किया है।
इस मौके पर रोटरी ब्लड बैंक के चेयरमैन रोटेरियन एच एल भूटानी ने कहा की रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रोटरी ब्लड बैंक चलाया जा रहा है।  जिसमे फरीदाबाद के हर  उद्योगपति , हर एनजीओ और हर  सामाजिक संस्थाएं पूरे साल इसकी सेवा करते हुए कैम्प लगाते  है । इस साल हमने 16000 यूनिट रक्त एकत्रित किए है। थैलेसीमिया के बच्चों को और श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल में छोटे बच्चों की हार्ट की सर्जरी होती है , उनको जितनी ब्लड की जरुरत होती है वह उनको फ्री योगदान करते है।  इसके साथ ही हमें जो असहाय लोग अप्रोच करते है उन्हें हम फ्री ऑफ़ कॉस्ट ब्लड देते है। एक साल में हम लोग एक दिन चुनते है और जिन महानुभावों ने उद्योगपति , एनजीओ और  सामाजिक संस्थाएं हमारी मदद करती है उन्हें हम अवार्ड देकर सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद करते है। इसमें 100 से ज्यादा यूनिट रक्त दिए थे उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया  है।  

रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान रोटेरियन जितेंद्र अरोड़ा ने कहा की उनका कार्यकाल लगभग पूरा होने वाला है वह सभी रोटरी क्लब को धन्यवाद करते है जिन्होंने उनके कार्यकाल में एक से बढ़कर एक कैम्प लगाकर इस अभियान को सफल बनाया है । उन्होंने कहा की  हमारे पास एक बहुत ही समर्पित प्रेरणा टीम है जो समाज की मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाकर रक्तदान करने में अच्छाई का संदेश फैलाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही है।
 रोटेरियन डॉ राकेश गुप्ता ने कहा की  आज से 20  साल पहले तक किसी आदमी को ब्लड की जरुरत होती थी तो ब्लड नहीं मिलता था क्यों की उस समय पालिसी एक यूनिट दो और एक यूनिट लो की थी।  रोटरी ने इनिशेटिव  लिया की हम किसी भी मरीज के  रिश्तेदार से ब्लड नहीं मांगेंगे।  इसकी जगह हम कैम्प लगाकर हेल्थी वॉलंटियर से ब्लड एकत्रित कर ब्लड बैंक चलाएंगे।  शुरू में इस मुहीम में दिक्क़ते आई लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया लोगों में जागरूकता आई और आज ब्लड बैंक प्रतिवर्ष  16000 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित करने में सक्षम है।  
 रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के रोटेरियन सेक्रेटरी  प्रेम पसरिचा ने कहा की भगवान् ने धरती पर अपने दूत छोड़ रखे है जो उनके कामों को समाज की भलाई  के लिए करते रहते है ऐसे ही ब्लड बैंक के साथ वह दूत जुड़े हुए है , जो इस मुहीम को आगे ले जा रहे है , हमारा ध्येय है की कोई दुःखी इंसान ब्लड के लिए परेशान होकर खाली हाथ ब्लड बैंक से न जाये। आज हमारा ब्लड बैंक मजबूत हो चूका है डिमांड बढ़ने के साथ ही हम पहले से ज्यादा काम करके तन,मन और धन से इसे आगे बढ़ाएंगे।  
 कार्यक्रम में रोटरी ब्लड बैंक के एक्सक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट दीपक प्रशाद ने कहा की आज का यह प्रोगाम उन रियल हीरो के लिए था जो हर समय हमारी एक आवाज़ पर कैम्प लगाते  है ब्लड की कमी से बचाये रखते है।  ब्लड नहीं होगा तो जरूरतमंद लोगों की सेवा कैसे करेंगे। आज इस प्रोग्राम में  जिन लोगों ने ब्लड कैम्प लगाकर मिसाल कायम की है उन सभी हीरोज को सम्मानित किया गया  है।  वह तहे दिल से सभी का धन्यवाद करते है।  हमें 365 लोग अच्छे चाहियें जो कैम्प लगाकर इस मुहीम को आगे ले जा सके। इंसान ही इंसान के काम आ सकता है।  यहीं सोच सभी को रखनी पड़ेगी।      
इस मौके पर रोटेरियन डॉ अंशु  गुप्ता, रोटेरियन  नीरज भूटानी, एकेएस रोटेरियन नवदीप चावला , रोटेरियन  जगजीत सिंह लाम्बा,रोटेरियन  एच के बत्रा , साई धाम के संस्थापक डॉ मोती लाल गुप्ता , रोटेरियन डॉ आयुष गुप्ता , सीएमओ डॉ एस के  अग्रवाल , कैलाश शर्मा , जे के मित्तल , डॉ कपिल जुनेजा , एयर मार्शल भारत कुमार , विपिन भाटिया , डॉ आंचल खुराना रोटेट्रियन विवेक सरदाना , डॉ तरुणा पाल गुप्ता ,  ज्योति कुमार छाबड़ा , रोटेरियन एन डी नागपाल, , मनोज मित्तल , प्रेम खट्टर  रोटेरियन वीके मलिक ,डॉ नवीन गर्ग डिप्टी सीएमओ पलवल , रोटेरियन सुभाष कुमार, रोटेरियन जे एस कलसी, रोटेरियन शशिकांत मंधूरा,  पेट्रन रोटेरियन वीरेंद्र चक्रवर्ती, पेट्रन रोटेरियन अरुण बजाज, पेट्रन रोटेरियन जगबीर सिंह तेवतिया,फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा , पूर्व प्रधान  आईऍमटी रोटेरियन एम एल  शर्मा , समाजसेवी अमर बंसल , शिक्षाविद रोटेरियन विनय गोयल , प्रोफेसर रश्मि चावला , अजित सिंह पटवा , केदारनाथ अग्रवाल ,कैलाश शर्मा मानव सेवा समिति , विनीत जैन , जीत राम रावत , रविंदर डुडेजा , वीरधन कुमार जैन, गौरव भारद्वाज , डॉएन डी तिवारी, डॉ सुरेश अरोड़ा, डॉ पुनिता हसीजा , डॉ सतीश हसीजा , डॉ गुरजीत कौर , वंदना जैन ,वंदना भाटिया , संजय वधावन , सुनील  मंगला, रोटेरियन मनोज गुप्ता , रोटेरियन दीपक टाटिया, रोटेरियन अमरजीत सिंह नारंग , रोटेरियन प्रियंका बिष्ट , रोटेरियन वीरेंदर मेहता , रोटेरियन प्रवीण सैनी , रोटेरियन हनीश सिंगला , बी आर सिंगला , रोटेरियन  संजीव शर्मा , रोटेरियन अनुज सिंगल ,रोटेरियन विकास मदान, रोटेरियन रवि सहगल , भूपेंद्र सरोज सेक्रेटरी रेड क्रॉस फरीदाबाद, पुरुषोत्तम सैनी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग ऑफिसर रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद को मेमेंटो देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। रोटेरियन एवं राष्ट्रीय कवी दिनेश रघुवंशी ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

No comments :

Leave a Reply