HEADLINES


More

निगम कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday 20 June 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 20 जून - नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के आवाहन पर आज निगम कर्मचारियों ने सेक्टर 12 स्थित उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला उपयुक्त के प्रतिनिधि सीटीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर गुरुग्राम के 26 सफाई कर्मचारी नेताओं की टर्मिनेशन वापस लेने सहित सरकार द्वारा 4298  सफाई कर्मचारियों व 68 सीवर मैनो के पदों पर नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अनुबंधित कर्मचारियों को अनुभव के आधार पर नियमित करने, विभिन्न प्रकार के ठेकों में लगे कर्मचारियों को इपीएफ , ईएसआई का लाभ देने व बैंको के माध्यम से वेतन देने  आदि के पत्रों को लागू करने तथा फायर व पालिका कर्मचारियों की न्याय उचित मांगों पर वार्ता कर समाधान करने की मांग की प्रदर्शन की अध्यक्षता नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के जिला प्रधान दिलीप सिंह बहोत ने की तथा मंच का संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव कृष्ण चिंडालिया ने किया। प्रदर्शन में विशेष


रूप से नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व संघ के उप महासचिव सुनील चंडालिया, ऑडिटर परसराम अधना, सचिव अनूप वाल्मीकि, उप प्रधान कमला व सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान करतार सिंह जागलान, जिला सचिव युद्ध वीर सिंह खत्री, जिला कोषाध्यक्ष मास्टर भीम सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान बलबीर सिंह बालगोहर भी उपस्थित रहे।

नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व जिला प्रधान दलीप बोहत, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरुचरण खांडिया ने  कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए  सरकार को दलित एवं कर्मचारी विरोधी बताते हुए कहा कि सबसे गंदा काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का सरकार व ठेकेदार मिलकर शोषण कर रहे हैं ,पिछले 10 वर्षों में एक भी सीवर व सफाई कर्मचारी को पक्का नहीं किया गया है, तथा भाजपा सरकार ने सफाई व सीवर के कार्य में ठेका प्रथा को बढ़ाकर समाज के सबसे गरीब हिस्से को ठेकेदारों का गुलाम बना दिया है। श्री शास्त्री ने बताया कि भाजपा द्वारा मंत्रिमंडल का विस्तार करने के बाद शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री बने सुभाष सुधा को संघ द्वारा 13 व 14 जून को निगम आयुत्तो, डी.एम.सी. कार्यकारी अधिकारीयो तथा पालिका सचिवो के माध्यम से मांग पत्र भेज दिया है, व  मांस डेपुटेशन की सूचना डाक दुवारा भेज दी गई है।  उन्होंने कहा कि कल 20 जून को उपायुक्तों के माध्यम से सोप जाने वाले ज्ञापन में अग्निशमन विभाग के अनुबंध कर्मचारियों के वेतन में पिछले 5 वर्षों से बढ़ोतरी न करने रिक्त पदों पर सभी शर्तों को पूरा करने वाले अनुबंध ड्राइवर फायर कर्मचारियों को समायोजित न करने एसीपी वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता न देने तथा पालिका कर्मचारियों की भी मानी गई मांगों पर सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ प्रदर्शनों में जोरदार विरोध दर्ज करवाया जाएगा। श्री शास्त्री ने कहा कि हीट वेव के चलते हुए प्रदेश के सफाई कर्मचारी सुबह प्रातः 4 बजे उठकर शहरो की सफाई व्यवस्था में जुट जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद हीट वेव के चलते लगभग कई  कर्मचारियों की मौत हो चुकी है संघ सरकार से हीट वेव के दौरान हुई सभी नियमित व अनियमित कर्मचारियों की मौतो पर  कर्मचारियों को विशेष 20 लाख रुपए का आर्थिक लाभ दे तथा सभी मृतक कर्मचारी के आश्रितों को बिना शर्त नौकरी दे। श्री शास्त्री ने कहा कि यदि सरकार ने 23 जून तक पालिका एवं अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो संघ प्रदेश व्यापी तीखा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।

No comments :

Leave a Reply