HEADLINES


More

ऑटो में सवारी बैठाकर पैसे छीनने के मामले में क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Monday 24 June 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश व एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने स्नेचिंग के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहित सागर तथा फिरोज उर्फ मुन्ना का नाम शामिल है। आरोपी रोहित सीकरी का रहने वाला है वहीं अन्य दोनों आरोपी ओल्ड फरीदाबाद के निवासी हैं। आरोपी रोहित किराए का ऑटो चलाता है। 21 जून की रात आरोपियों ने एक बुजुर्ग के साथ छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने ओल्ड फरीदाबाद से एक बुजुर्ग को रात 11:30 बजे बैठाया जिन्हें बदरपुर बॉर्डर की तरफ जाना था आरोपी रोहित ऑटो चला रहा था और अन्य दोनों आरोपी पीछे बैठे थे रास्ते में आरोपियों ने एनएचपीसी चौक के पास बुजुर्ग के साथ छीनाझपटी की और उनसे 4700 रुपए छीन लिए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सराय में स्नेचिंग का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को सेक्टर 37 बायपास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से ₹3000 बरामद किए गए। बाकी के पैसे आरोपियों ने नशे में उड़ा दिए। आरोपी फिरोज को जेल भेज दिया गया वहीं आरोपी रोहित तथा सागर को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रात को नशा करने के बाद सवारी को लूटने का प्लान बनाया था। इसी प्लान के तहत उन्होंने बुजुर्ग के साथ छीना झपटी की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रोहित और सागर के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं वहीं आरोपी फिरोज के खिलाफ शस्त्र अधिनियम का एक मुकदमा दर्ज है। वारदात में प्रयोग ऑटो आरोपियों ने पलवल अलीगढ़ रोड पर छुपा रखा है जिसे पुलिस द्वारा बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।




No comments :

Leave a Reply