HEADLINES


More

कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई ईद, चप्पे चप्पे पर पुलिस रही तैनात

Posted by : pramod goyal on : Monday 17 June 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : ईद के त्यौहार को देखते हुए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी सहायक पुलिस आयुक्त तथा थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने ऐरिया पेट्रोलिंग करके शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा असामाजिक तत्वो के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश थे जिसके  चलते फरीदाबाद में पुलिस सुरक्षा के बीच ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। 



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा था कि ईद के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी अतिरिक्त सतर्क रहें। इसके लिए फरीदाबाद के सभी डीसीपी, एसीपी नियुक्त किए गए थे ताकि सुरक्षा व्यवस्था के पूरे प्रबंध किए जा सके। पुलिस टीम अपने-अपने एरिया में पूरी तरह अलर्ट रही और पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा धार्मिक स्थलों के आसपास लगातार गश्त की गई जिससे फरीदाबाद में माहौल शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त करके एक्टिव रुप से कार्यरत रही। धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस टीम की नियुक्ति की गई ताकि कोई भी असामाजिक तत्व सामाजिक शांति भंग करने का प्रयास न कर सके और लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास सुदृढ़ हो सके। पुलिस कंट्रोल रूम पर किसी भी प्रकार के झगड़े या अशांति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है और फरीदाबाद में कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम है।

No comments :

Leave a Reply