//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा आपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूपेंद्र उर्फ़ छोटा है जो फरीदाबाद के सेहतपुर पल्ला का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को सराय एरिया से अवैध हथियार सहित का काबू किया था आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ सराय थाने में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी नशेड़ी की किस्म का व्यक्ति है जो 20 दिन पहले हाथरस से ₹5000 में यह देसी कट्टा खरीद कर लाया था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी तथा आर्म्स एक्ट का एक-एक मुकदमा दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है। आरोपी ने बताया कि वह अपने शौक और दोस्तों में दबदबा बनाने के लिए यह देसी कट्टा लाया था। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
No comments :