//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: जैसा कि आपको विदित है कि 18वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना एवं चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा। इसी क्रम में फरीदाबाद में कुल 6 मतगणना केंन्द्र बनाए गए है। फरीदाबाद लोकसभा की पृथला विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गणना पंजाबी धर्मशाला सेक्टर 16 ,तथा एनआईटी-विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गणना लखानी धर्मशाला टाउन
नंबर 2, एवं बड़खल-विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गणना दौलत राम धर्मशाला एनआईटी टाउन नंबर 2, बल्लबगढ़-विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गणना श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कॉलेज बल्लभगढ़ तथा फरीदाबाद विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गणना महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर- 14 तथा तिगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गणना गुर्जर भवन सेक्टर-16 में होना सुनिश्चित किया गया है। इसके उपरांत डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 चुनाव मतगणना परिणाम का घोषणा केन्द्र होगा ।
नंबर 2, एवं बड़खल-विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गणना दौलत राम धर्मशाला एनआईटी टाउन नंबर 2, बल्लबगढ़-विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गणना श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कॉलेज बल्लभगढ़ तथा फरीदाबाद विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गणना महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर- 14 तथा तिगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गणना गुर्जर भवन सेक्टर-16 में होना सुनिश्चित किया गया है। इसके उपरांत डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 चुनाव मतगणना परिणाम का घोषणा केन्द्र होगा ।
मतगणना प्रक्रिया के मद्देनजर दिनांक 04.06.2024 को सुबह 6 बजे से सांय 7 बजे तक यातायात के सुगम संचालन एवं कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सभी नागरिकों को निम्नलिखित बिंदुओं का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है ।
1. दौलतराम धर्मशाला मतगणना केंद्र में मतगणना के दौरान 1-2 चौक से बीके चौक की तरफ जाने वाले मार्ग को एन०आई०टी० बस स्टैंड के सामने से वन-वे किया जाएगा। अत: उपरोक्त मार्ग की ओर जाने वाले नागरिक मेट्रो मोड़ चौक होते हुए गंतव्य के लिए प्रस्थान करें
2. लखानी धर्मशाला मतगणना केंद्र के 100 मीटर दायरे में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा I लखानी धर्मशाला की तरफ जाने वाले नागरिक 2-3 चौक होते हुए तिकोना पार्क की ओंर जाने वाले मार्ग का प्रयोग करें I इसके साथ साथ भोजपुरी चौक से लखानी धर्मशाला की ओंर जाने वाले मार्ग पर यातायात का संचालन प्रतिबंधित किया गया हैI उपरोक्त मार्ग की ओंर जाने वाले नागरिक भोजपुरी चौक से प्याली चौक की ओंर जाने वाले मार्ग का प्रयोग करें।
3. पुलिस चौकी सेक्टर-16 से गुर्जर भवन एवं पंजाबी धर्मशाला की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। अत: उपरोक्त मार्ग की ओंर जाने वाले नागरिक सेक्टर-16 मार्किट के सामने से बाएं मुड़कर सेक्टर 16-17 मार्ग का प्रयोग करें
4. गुर्जर भवन एवं पंजाबी धर्मशाला मतगणना केंद्र की ओर जाने वाले वाहनों के लिए CSD कैंटीन तथा ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर ,सेक्टर-16 में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अतः सभी नागरिकों को उक्त पार्किंग का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।
5. DAV स्कूल सेक्टर-14 से मार्केट रोड,कोठी नंबर 834 एवं मानव रचना स्कूल सेक्टर-14 तक यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग की ओंर प्रस्थान करने वाले नागरिक गेट नंबर-2 से लेबर चौक होते हुए मार्किट रोड सेक्टर 14 का इस्तेमाल करें तथा त्रिखा कॉलोनी की ओंर जाने वाले नागरिक बल्लभगढ़-तिगांव रोड का प्रयोग करें
6. मतगणना प्रक्रिया के दौरान श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कॉलेज बल्लभगढ़ के 100 मीटर दायरे में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अत: सुषमा स्वराज राजकीय कॉलेज की तरफ आने वाले नागरिक सेक्टर-2 मार्किट रोड का इस्तेमाल करते हुए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करें।
7. सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि दर्शाए गए मतगणना केंद्रों से होकर गुज़रने वाले मार्गों का इस्तेमाल करने से बचें तथा सुगम यात्रा के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें
8. मतगणना केंद्र की ओर जाने वाले नागरिक अपना वाहन सड़क के किनारे या अवैध पार्किंग में खड़ा न करें अन्यथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख़्त कार्यवाही के साथ साथ पोस्टल चालान किया जा सकता है
No comments :