HEADLINES


More

लोकसभा चुनाव मतगणना पर फरीदाबाद में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा रहेगी चौक चौबंद

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 2 June 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना के अवसर पर फरीदाबाद में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा रहेगी चौक चौबंद


मतगणना केंद्रों के चारों तरफ लगेगें बैरिकेड्स, नियुक्त किया जाएगा भारी पुलिस बल 

मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन/पैजर या इलेक्ट्रॉनिक यंत्र जैसे कैमरा, स्मार्ट वॉच, रिकॉर्डर इत्यादि , धूम्रपान की वस्तुएं, माचिस, लाइटर, ब्लेड, चाकू, ज्वलनशील पदार्थ या किसी भी प्रकार का हथियार रहेगा पूर्णतयाः वर्जित । 

मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टी से पुलिसकर्मियों व महिला पुलिसकर्मियों की प्लाटून रहेगी मौजूद, मतगणना केंद्रों की तीन लेयरो में की गई है सुरक्षा सुनिश्चित 

सभी अपराध शाखा सिविल पारचात में शरारती तत्वों पर रखेगी पैनी नजर । सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए लगाई गई है स्पेशल टीम। किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी फैलाकर सामाजिक माहौल खराब करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

सभी थाना व पुलिस चौकी टीम अपने-अपने एरिया में लगातार करेगी गस्त 

मतगणना केंद्रों के पास से जाने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा


No comments :

Leave a Reply