HEADLINES


More

यातायात पुलिस ने ब्लैक फिल्म के ख़िलाफ विशेष अभियान चलाकर काटे 62 चालान

Posted by : pramod goyal on : Sunday 16 June 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के आदेशानुसार डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान के तहत ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले 62 चालको के चालान काटे गए हैं।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, मार्किट, पार्क इत्यादि स्थानों पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कैंप आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं। पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार फरीदाबाद पुलिस द्वारा गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिसमें ट्रैफिक  पुलिस द्वारा 62 चालान कर 620000/-रु का जुर्माना लगाया लगाया है। इसके साथ ही संदिग्ध वाहनों को विशेष तौर पर चेक किया गया और यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उनके  चालान काटे गए। यातायात पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के उल्लंघन के ख़िलाफ़ निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि चालान प्रकिया के साथ साथ वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि सभी नागरिक यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बन यातायात नियमों का पालन करें। गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाना,  बिना नंबर प्लेट तथा बिना पैटर्न की नंबर प्लेट लगाना कानून अपराध है क्योंकि इसका फायदा उठाकर कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति किसी प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा विशेष नियम बनाए गए हैं परंतु कुछ वाहन चालक उक्त नियमों का पालन नहीं करते जिसकी वजह से उनका चालान काटा जाता है। पुलिस की आमजन से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पुलिस का सहयोग करें।

No comments :

Leave a Reply