//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-02 जून, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 48 प्रभारी हिमांशु की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बादल शाहू वासी गाँव छुटका लोहर जिला आरा बिहार, हाल सेक्टर-21-डी एनआईटी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से कोडी कॉलोनी एन आई टी से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में थाना एनआईटी में चोरी का मुकदमा तथा कर्नाटक में भी एक चोरी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी देसी कट्टे को वारदात के समय लोगों में भय बनाने के लिए आगरा में किसी अनजान व्यक्ति से₹6000 में खरीद कर लाया था। मारुति को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :