HEADLINES


More

हरियाणा में आज फिर होगी बारिश... 36 शहरों में आएगी आंधी

Posted by : pramod goyal on : Thursday 6 June 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा : हरियाणा के 36 शहरों में आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बादलवाई के साथ गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 6 से 8 जून तक कहीं - कहीं बूंदाबांदी या हवाएं चल सकती हैं। 9 जून से फिर से पारा बढ़ने लगेगा।


बता दें कि हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद , नाथूसर चोपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानियां, घरौंदा, करनाल, इंद्री, राडौर, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेरी, नरवाना, नसरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराडा , जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकूला में ऐसे आसार बने हुए हैं।

No comments :

Leave a Reply