HEADLINES


More

दयालबाग पुलिस चौकी की टीम ने 2.300 किलोग्राम गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Friday 7 June 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा शहर में नशा तस्करी पर अंकुश लगने के लिए दिए गए दिशा निर्देशानुसार पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अकबर है जो साउथ दिल्ली का निवासी है और पिछले करीब 20 दिन से फरीदाबाद के लकड़पुर में रह रहा था। पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध नशे सहित लक्कड़पुर एरिया से काबू किया था। आरोपी के कब्जे से 2.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ सूरजकुंड थाने में एनडीपीएस एक्ट के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी लाजपत नगर की झुग्गियों से यह गांजा खरीदकर लाया था जिसकी कीमत लगभग 18000 रुपए है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।


No comments :

Leave a Reply