HEADLINES


More

साइबर पुलिस ने इस सप्ताह साइबर अपराध के 15 मुकदमों में 32 आरोपी गिरफ्तार कर 14,46,000/- रुपए कराए बरामद

Posted by : pramod goyal on : Sunday 30 June 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश पर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध जसलीन कौर के मार्गदर्शन और एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीनों जोन की साइबर थाना प्रभारीयो की टीमो के द्वारा कार्रवाई करते हुए 32 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 


गिरफ्तार आरोपियों में आशीष, बजरंग उर्फ बिज्जू, नितिन, नितीन कुमार, राजेन्द्र, मेहेन्द्रा सोनी, परमजीत, कुलवंत सिंह, बिट्टू, लोकेश कुमार, उमेश कुमार,चुक्वुएमेका इमैनुएल, स्वदेश, नीरज कुमार, अमरीश चौधरी,कमले जसवाल, माहिर, परमजीत चौधरी, अमरनाथ राय, सौरव, अकिंत कुमार उर्फ अक्कु, राहुल, कुलदीप कुमार, सूजल, कपिल देव, गुलाब सिंह, छत्रसिंह, कुलदीप कुमार, नितिन सैनी और पूजा का नाम शामिल है। जिन्हें हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, यूपी, इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी/ कस्टम अधिकारी बनकर फ्रॉड-

आपके पास अंजान नम्बर से फोन आता है औऱ वह आपसे कहेगा कि आपके आधार कार्ड पर कोई भी गैर कानूनी सामान पार्सल हुआ है और इसकी जानकारी पुलिस को भी है। इसके बाद एक अन्य कॉल आपके पास आएगा औऱ वह व्यक्ति स्वयं को किसी भी क्राईम ब्रांच/कस्टम से अधिकारी बतलाएगा औऱ पार्सल के संबंध में आपके खिलाफ शिकायत दर्ज होने बारे कहकर आपको डरायेगा औऱ डराने के बाद केस को रफा दफा करने के लिए आपसे पैसों की मांग करेगा। लोग डर जाते है और उनके द्वारा दिए गए खातों में पैसे डलवा देते है। अतःजब भी आपके पास इस प्रकार की कोई भी कॉल आए औऱ उपसे पैसो की मांग करे तो समझ जाये कि वह साईबर फ्रॉड है।

साइबर फॉड से बचाव-

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले साइबर अपराधी किसी बैंकिंग वेबसाइट की हूबहू डुप्लीकेट वेबसाइट बनाते हैं। जिसपर आरबीआई की सभी शर्त व गाइडलाइन भी मेंशन करते हैं। 

•यदि आपके पास किसी अनजान नम्बर से किसी ऑफर व किसी प्रकार का लाभ देने के संबंध में कॉल आए तो सरकारी नम्बर से जानकारी ले और अपनी गोपनीय जानकारी जैसे बैक खाते,पैनकार्ड, आधार कार्ड आदि की जानकारी ना दे।

यदि कोई व्यक्ति आपको फोन या मैसेज करके कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो समझ जाए कि वह साइबर ठग है

•यदि आपके पास घर बैठे लोन करने से संबंधित कोई भी कॉल आती है तो उस पर विश्वास ना करें। वह साइबर अपराधी हो सकते हैं

लॉटरी या गिफ्ट बांटने वाली कंपनी या वेबसाइट को खोलकर ना देखें

जो ऐप्स प्रीपेमेंट फीस, प्रोसेसिंग फीस या प्री क्लोजर फीस ज्यादा मांगे उनके इस्तेमाल से परहेज करें।

अनवेरिफाइड ऑनलाइन बैंकिंग ऐप्स जो उधार देते हों उनसे बचना चाहिए, ऐसे फ्रॉड ऐप आपसे आपकी गोपनीय जानकारियां जैसे बैंक खाते संबंधित डीटेल्स, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी, पिन कार्ड या एड्रेस मांगते हैं।

- पॉर्न साइट पर सर्फिंग न करें, केवल सेफ वेबसाइट को ही खोलें

- जिन वेबसाइट के यूआरएल से पहले ताला बना होता है उन साइट पर जाएं

- लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट को खोलने से बचें

- फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें


साइबर पुलिस की उपलब्धियाँ:-

साइबर पुलिस ने इस सप्ताह 21 से 27 जून 2024 तक साइबर अपराध के 15 मुकदमों में 32 आरोपी गिरफ्तार कर 14,46,000/- रुपए बरामद किए।

4 मामले साइबर एनआईटी, 3 मामले साइबर बल्लबगढ़ तथा 2 साइबर सेंट्रल ने सुलझाए,

676 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 1,13,53,960 रुपए कराए रिफंड, 22,95,563/-रु बैंक खातों में कराए सीज

यदि कोई भी संस्था साईबर जागरूकता से सम्बंधित प्रोग्राम/प्रशिक्षण करवाना चाहता है तो मोबाईल नम्बर 9991252353 पर सम्पर्क करें (सहायक पुलिस आयुक्त साईबर, फरीदाबाद)


No comments :

Leave a Reply