HEADLINES


More

पलवल में एसीबी की टीम ने क्लर्क को 14000 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 11 June 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पलवल के जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में तैनात क्लर्क दीपक कुमार को 14000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से राशन डिपो की पासिंग करने के बदले में कमीशन के तौर प


र रिश्वत की मांग की गई थी।

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि क्लर्क दीपक कुमार जिला पलवल के जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक में कार्यरत है और वह शिकायतकर्ता से डिपो की पासिंग करने के बदले में कमीशन के तौर पर 14000 की रिश्वत की मांग कर रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की जांच पड़ताल करने उपरांत आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को 14 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबादके पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है।

No comments :

Leave a Reply