फरीदाबाद, 23 जून। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि सोमवार से दो दिवसीय जिला कुमार, केसरी व जिला अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सै-12 में आयोजित की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि फरीदाबाद जिला कुमार के लिए वजन 74 किलोग्राम तक तथा फ़रीदाबाद केसरी के लिए 74 से 125 किलोग्राम तक वजन अनिवार्य है । महिला कुमारी में 62 किलोग्राम तक व केसरी में 62 किलोग्राम से ज्यादा की सभी खिलाड़ी भाग ले सकती है।सभी खिलाड़ी अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण, बिजली बिल पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो व सभी डॉक्यूमेंट्स की एक-एक फोटोकॉपी साथ लेकर आएं।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि पहलवानों का वजन सोमवार को और कुश्तिया मंगलवार को करवाई जाएंगी।
उन्होंने जिला के सभी पहलवान, कोच व अखाड़ा संचालक और आम जनता को आह्वान करते हुए कहा कि जिला फरीदाबाद कुमार , फरीदाबाद केसरी व जिला फरीदाबाद अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता 24.06.2024 से 25.06.2024 को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सै-12 फरीदाबाद में आयोजित की जाएंगी l जहां पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र गुलिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पहलवानों का वजन 24.6.2024 सोमवार को दोपहर बाद 03:00 बजे सा सांय 06:00 तक लिया जायेगा। इसके बाद में किसी भी खिलाड़ी का वजन नहीं होगा। वजन में कोई छूट नहीं रहेगी। वहीं कुश्तियां 25.6.2024 मंगलवार को सुबह 06:00 बजे शुरू हो जाएंगी ।
जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र गुलिया ने बताया कि वजन सब जूनियर/ अंडर -17 लड़कियां (फ्री स्टाईल) में 36,40,43,46,49,53,57,61,65,69,
No comments :