HEADLINES


More

माइनिंग टीम पर हमला करके रेता चोरी करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Thursday 16 May 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र कुमार की टीम ने हत्या का प्रयास और माइनिंग के मुकदमे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जान

कारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित, साहिल तथा टिंकू का नाम शामिल है। आरोपी अमित नोएडा के पास मढैया का रहने वाला है जो अब फरीदाबाद की भारत कॉलोनी में रहता था वहीं आरोपी साहिल तथा टिंकू फरीदाबाद के मंझावली गांव के निवासी हैं। 27 मार्च को खेड़ीपुल थाने में हत्या का प्रयास, चोरी तथा माइनिंग एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने रेता चोरी के दौरान माइनिंग टीम पर हमला किया और फरार हो गए। थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार माइनिंग टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सुबह करीब 5:00 बजे आरोपी रेता चोरी करके आएंगे। टीम ने आयुषकामा अस्पताल के पास गाड़ी खड़ी करके आरोपियों को रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपियों ने हाईवा नहीं रोका जिसपर चेकिंग टीम ने हाईवे के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी। आरोपी अमित हाईवा के पीछे अपनी सिलेरियो गाड़ी लेकर आ रहा था जिसने मीनिंग टीम पर अपनी गाड़ी से सीधी टक्कर मारकर हमला किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसमें मीनिंग टीम को गंभीर चोट लगी और उनकी शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 13 मई को आरोपी अमित को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान 15 मई को मामले में शामिल आरोपी साहिल तथा टिंकू को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग हाईवा तथा सिलेरियो गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हाईवा और गाड़ी दोनों अमित के नाम पर है। आरोपी साहिल वारदात में प्रयोग हाईवा गाड़ी का चालक था। आरोपी अमित और टिंकू दोनों मिलकर रेता चोरी करते हैं और उनके खिलाफ इससे पहले भी रेता चोरी के तीन-चार मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल में सजा भी काट चुके हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

No comments :

Leave a Reply