//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा द्वारा आरंभ किए गए चरित्र निर्माण कार्यक्रम के तहत डबुआ कॉलोनी स्थित सर्वोदय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक की हर समाज छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के प्रधान बृजमोहन बातिस, एडवोकेट महेश शर्मा, कृष्ण कौशिक व विद्यालय के चेयरमैंन आर.के.शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के प्रधान बृजमोहन बातिश ने बच्चियों को संबोधित करते हुए उन्हे बताया कि हमारे हिंदू समाज के रीति-रिवाज हैं पूरी तरह से वैज्ञानिक तौर पर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जो बच्चियां लव मैरिज के माध्यम से अपने जाति व धर्म से बाहर जाकर शादी करती हैं, शादी के बाद उनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां खड़ी होती हैं। वहीं एक पिता अपनी बेटी की सुख समृद्धि के लिए व अपने मेल का परिवार ढूंढकर एक सुयोग्य वर ढूंढता है। पिता के द्वारा जो बेटी की शादी की जाती है वह दो परिवारों को जोड़ने वाली होती है। वहीं उन्होंने बताया कि हमारे हिंदू समाज में जो गौत्र बचाकर शादी करने की प्रथा है वह पूरी तरह से वैज्ञानिकता के आधार पर है। श्री बातिश ने इसके बारे में बच्चियों को बताया कि क्यों गौत्र बचाकर शादी की जाती है। इसलिए शादी करते समय सिर्फ यह नहीं देखा जाता है कि लडका-लडकी एक जाति के हैं बल्कि यह देखना नितांत आवश्यक होता है कि दोनों के गौत्र अलग-अलग हों। लडका-लडकी की मां का गौत्र अलग हो यहां तक दोनों की दादियों का गौत्र भी अलग होना चाहिए। इस प्रणाली से जो शादियां होती हैं उनसे उत्तम चरित्र वाली, तीक्ष्ण बुद्धि, बलवान, दीर्घायु और सुंदर संतान पैदा होती हैं। इसलिए एक पिता द्वारा अपनी बेटी के लिए चुना गया वर बेहतर होता है। उन्होंने बच्चियों को समझाया कि माता-पिता अमीर हो या फिर गरीब उसका सपना होता है कि वह अपनी बेटी अपने बेटा की शादी अपनी मर्जी से धूमधाम से करें। लेकिन जो बच्चे माता-पिता की मर्जी के विरूद्ध जाते हैं वे अपने माता-पिता को कष्ट देते हैं और कभी-कभी तो वह कष्ट इतना भयानक रूप ले लेता है कि आनर किलिंग से अपराध हो जाता है। श्री बातिस ने कहा कि जो बच्ची चरित्रवान होती हैं वे बिना श्रृंगार के भी सुंदर दिखती हैं। उनके चेहरे पर चमक रहती है। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ अपनी पढाई पर ध्यान रखकर अपना कैरियर बनाएं। अच्छी संगति बनाए। आप अगर ऐसा करेंगे तो आपका जीवन सदैव खुशियों से भरा रहेगा। इस मौेके पर जिला फरीदाबाद ब्राहमण सभा के ज्वाइंट सैके्रेटरी एडवोकेट महेश शर्मा व विद्यालय चेयरमैंन आर.के शर्मा ने भी अपने संबोधन में बच्चों से चरित्रवान बनने की अपील की।हॉल में मौजूद सभी बच्चियों ने हाथ खडा करके व ताली बजाकर सदैव सही रास्ते पर चलने व माता-पिता की मर्जी के बगैर शादी नहीं करने की शपथ ली। विद्यालय चेयरमैंन आर.के.शर्मा ने अतिथियों का बुक्का देकर सम्मान किया।
No comments :