HEADLINES


More

डीसीपी एनआईटी ने गाँव धोज मे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किया जागरुक

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 21 May 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव के मद्दे नज़र डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह ने धोज वा आसपास के गाँवो के सरपंचो, नम्बरदारो वा आम जनता के साथ सभा आयोजित कर चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। इस सभा में एसीपी महेश श्योराण, एसीपी


विरेन्द्र सिंह वा एस. एच, ओ शिवचरण वा  पुलिस टीम की मौजूद रही।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी एनआईटी द्वारा गाँव धोज मे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गाँव धोज वा आसपास के गाँवो के सरपंचो, नम्बरदारो वा आम जनता के साथ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जागरुक किया गया है।  इसके साथ ही आमजन को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने वा आपसी भाई चारा बनाये रखने बारे सभी को चुनाव आयोग के आदेश/दिशा निर्देश दिये गये है जो गाँव घोज वा आसपास के ईलाके मे सभी समुदाय के लोग रहते है। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जागरूक करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनावो मे किसी भी प्रकार की कोई विवादित घटना नही होने देंगे। आमजन से अनुरोध है कि वह मतदान के दौरान शांति बनाकर पुलिस का सहयोग करें।

No comments :

Leave a Reply