HEADLINES


More

हरियाणा में सियासी संकट के बीच सरकार ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, हो सकता है बड़ा ऐलान

Posted by : pramod goyal on : Friday 10 May 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़ | हरियाणा में निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने पर खड़े हुए सियासी संकट के बीच बीजेपी सरकार ने 15 मई को सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में विधानसभा सत्र बुलाने का ऐलान किया जा सकता है. इसमें सीएम नायब सैनी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार बहुमत साबित करेगी.

वहीं, राज्य में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने राज्यपाल को पत्र लिखकर नायब सैनी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. उनका कहना है कि सरकार अल्पमत में आ चुकी है और इस समय हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.

वहीं, इस सियासी उठा-पटक के बीच आज कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद और कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा राज्यपाल से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे. हालांकि उनकी राज्यपाल से मुलाकात तो नहीं हुई, पर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर उन्होंने अपना ज्ञापन राजभवन में सौंप दिया है.


No comments :

Leave a Reply