HEADLINES


More

राहुल गांधी डालेंगे झाड़ू को वोट और केजरीवाल हाथ को

Posted by : pramod goyal on : Sunday 19 May 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठवें फेज में दिल्ली की सभी सात सीटों पर 25 मई को वोटिंग है। इसके लिए सभी पार्टियां जमकर प्रचार अभियान में जुटी हैं। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में ये चुनाव लड़ रही है। ऐसे में दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे के लिए वोट मांगते नजर आ रहे। खास बात ये है कि इस बार कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी अपनी पार्टी के चुनाव निशान 'हाथ' को वोट नहीं कर पाएंगे। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपनी पार्टी के सिंबल झाड़ू की जगह इस चुनाव में 'हाथ' को वोट करेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ये बात कही है।

दिल्ली के चांदनी चौक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'यह दिलचस्प है कि मैं 'आप' को वोट दूंगा और अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को। मैं आपसे तीन सीटों पर कांग्रेस के 'हाथ' और चार सीटों पर आप के 'झाड़ू' को वोट देने की अपील करता हूं।' उन्होंने दिल्ली में 'आप' और कांग्रेस गठबंधन के लिए वोट मांगते हुए कहा कि हाथ के निशान में ही झाड़ू है। इस चुनावी रैली में दिल्ली से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी चांदनी चौक से जयप्रकाश अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार उदित राज मौजूद रहे।       


No comments :

Leave a Reply