HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस ने अप्रैल माह में 6 महिलाओं को रात्रि के समय सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया

Posted by : pramod goyal on : Monday 13 May 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के कुशल मार्गदर्शन में बेहतरीन कार्य करते हुए ईआरवी डायल 112 तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला सुरक्षा की दिशा में किया जा रहे प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए रात्रि के समय अपने गंतव्य तक पहुंचने में असमर्थ 6 महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाकर कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा सुदृढ़ करने का सराहनीय कार्य किया है।



पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी माह में फरीदाबाद पुलिस की ईआरवी और दुर्गा शक्ति द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दुर्गा शक्ति तथा डायल 112 टीम को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि यदि रात्रि के समय कोई भी महिला जिसे रात्रि के समय अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन नहीं मिल रहा हो या किसी कारणवश वह परेशान हो रही है तो पुलिस टीम उसे सरकारी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाकर आएगी। इसके लिए पुलिस की डायल 112 टीम सारी रात शहर में पेट्रोलिंग करती है ताकि कानून व्यवस्था तथा महिला सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उक्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस टीम ने इस संबंध में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि 

👉6 अप्रैल की रात सरकारी अस्पताल बल्लभगढ़ में देरी होने के कारण एक महिला को उसके घर तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी जिसे रात्रि 2:00 बजे बल्लभगढ़ ईआरवी पुलिस टीम द्वारा भीकम कॉलोनी सुरक्षित उसके घर पर छोड़ा गया।

👉 17 अप्रैल को दो लड़कियां प्रेम प्रसंग के चलते अपने घर से भागकर आई थी जिनसे पूछताछ करने के पश्चात बल्लभगढ़ ईआरवी पुलिस टीम ने उन्हें समझा बुझाकर रात करीब 12:00 बजे सुरक्षित उनके भाई के हवाले किया गया। 

👉 18 अप्रैल की रात एक महिला घर पर झगड़ा होने के कारण रात 12:00 बजे ओल्ड चौक पर अकेली बैठी हुई थी जिसकी जानकारी मिलते ही ईआरवी सेंट्रल पुलिस टीम ने महिला को सेक्टर 16 सुरक्षित पहुंचाया था।

👉 एक 17 वर्षीय लड़की को एक आरोपी शादी का झांसा देकर अलीगढ़ से लाया था जो लड़की बल्लभगढ़ ईआरवी पुलिस टीम को 30 अप्रैल की रात को मिली थी जिन्होंने आगामी कार्रवाई के लिए लड़की को पुलिस थाना सेक्टर 58 टीम के हवाले किया था। 

👉 30 अप्रैल की रात एक लड़की लावारिस हालत में घूमती हुई दिखाई दी जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी ईआरवी 173 की पुलिस टीम ने उसे चौकी नंबर तीन की पुलिस टीम को सुरक्षित सौंपा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में प्रयास लगातार जारी रहेंगे और वह महिला विरुद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्य करती रहेगी।

No comments :

Leave a Reply