//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-10 मई, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने देशी पिस्तौल व जिंदा रोंद के साथ शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन (31) वासी विजय नगर बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम मुख्य सिपाही संदीप, संदीप सिपाही संदीप व नवीन ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान सेक्टर 65 डिवाडिंग रोड एरिया से काबू किया है। आरोपी से कार में 437 बोतल व देशी पिस्तौल व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार व शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देशी शराब को शाहुपुरा ठेके से करीब 70000/-रु में खरीद कर जवाहर कॉलोनी ले जा रहा था। आरोपी शराब तस्करी का काम करता है। आरोपी पर पूर्व में भी 7 मुकदमें शराब तस्करी, अवैध हथियार व स्नैचिंग के थाना आदर्श नगर, मुजेसर और शहर बल्लबगढ़ में दर्ज है। आरोपी देशी पिस्तौल व जिंदा रोंद को कासगंज आगरा में किसी व्यक्ति से 25000/-रु में वारदात को अंजाम देते समय लोगो में भय बनाने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी को अवैध हथियार की जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :