//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-12 मई, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल चल रहे आरोपियो की गिरफ्तारी के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाख सेन्ट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी क गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साविर(31) नेहरु कॉलोनी एनआईटी -3 नम्बर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम एएसआई विनोद सिपाही अमन व मोहित ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पर्वतीय कॉलोनी सारन से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 3.41 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सारन में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 5 ग्राम स्मैक को दिल्ली शदर बजार में किसी अनजान व्यक्ति 10000/-रु में अपने प्रयोग व बेचने के लिए लाया था। आरोपी ने जिसमें से कुछ प्रयोग कर ली व कुछ बेच दी। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी ने अभी 7-8 दिन पहले नशा बेचना शुरु किया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
No comments :