चंडीगढ़ | हरियाणा और पंजाब में नौतपा शुरू हो चुका है और भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग द्वारा 30 मई तक हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है. दिन के समय तापमान में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही, रात का तापमान भी लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा हो चुका है.
हरियाणा के 16 जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. नारनौल में रात का तापमान 31.5 डिग्री तक पहुंच गया जोकी सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा है. हिसार, सिरसा, नारनौल और झज्जर में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है. यहां दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है. बात करें यदि सिरसा की तो यहां का तापमान 48.4 डिग्री पर पहुंच गया. यहां अब तक तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
No comments :