HEADLINES


More

फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले 25 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही मिलने पर हुए मंजूर

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 7 May 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 07 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले 25 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को  स्क्रूटनिगं के दौरान  तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द हुए हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के बाद लोकसभा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। जो की 06 मई सोमवार तक जारी रही।


जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि जो राज्य एवं राष्ट्रीय दल के राजनैतिक दलों नामांकन पत्र सही मिले हैं। वह इस प्रकार है:-


बहुजन समाज पार्टी से किशन ठाकुरभारतीय जनता पार्टी से कृष्णपालजननायक जनता पार्टी से नलिन हुड्डाइंडियन नेशनल कांग्रेस से महेंद्र प्रताप और इंडियन नेशनल लोकदल से सुनील तेवतिया के नामांकन पत्र सही मिले हैं। 


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जो नामांकन रद्द हुए हैं। उनमें जननायक जनता पार्टी से श्रीमती तान्या हुडाइंडियन नेशनल कांग्रेस से विजय प्रताप और बहुजन समाज पार्टी से विकास का


नामांकन रद्द हुआ है।


जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही मिले हैं। उनमें पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल इस प्रकार है। 

इनमें पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से बृजबालाराष्ट्र निर्माण पार्टी से भारत भूषणराष्ट्रीय विकास पार्टी से महेश प्रताप शर्माअखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी से रणधीर सिंहबहुजन मुक्ति पार्टी से लेखरामभारतीय शक्ति चेतना पार्टी श्याम सुंदरलोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से शकीला हुसैनकिसान मजदूर संघर्ष पार्टी से शिव नारायण दुबेजन शक्ति दल से स्वतंत्र सिंहबुलंद भारत पार्टी से सत्य देव यादवआरक्षण विरोधी पार्टी से सुमित कुमारआदिम भारतीय दल से हरि शंकर राजवंशसम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से ज्ञान चंद के नामांकन पत्र सही मिले हैं। इसी प्रकार  निर्दलीय प्रत्याशियों में अतुलगिर्राजनीरजराजेंद्र सिंहराजेश कुमारसुनील कुमार और सुरेंद्र कुमार सैनी का नामांकन पत्र सही पाए जाने पर मंजूर हुआ है।

 

No comments :

Leave a Reply