//# Adsense Code Here #//
हरियाणा में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले भाजपा के साथ अब कांग्रेस नेतृत्व भी एक्टिव हो गया है। अगले दो दिन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी व प्रियंका गांधी हरियाणा में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। राहुल गांधी 22 मई को दादरी में भिवानी महेंद्रगढ़ के उम्मीदवार राव दानसिंह के समर्थन में रैली करेंगे तो 23 को प्रियंका गांधी सिरसा सुरक्षित सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा के समर्थन में रोड शो करेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला व गोहाना में रैली की थी तथा 23 को भिवानी महेंद्रगढ़ के पाली में फिर से रैली करेंगे। सोमवार को अमित शाह व योगी आदित्यनाथ सिरसा, करनाल, कुरूक्षेत्र, झज्जर में रैली कर चुके हैं। जबकि मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रोहतक व जींद में रोड शो में शामिल हुए।
No comments :