HEADLINES


More

200 से अधिक छात्रों को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध व सड़क सुरक्षा के बारे में किया जागरूक

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 15 May 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- डीसीपी सेंट्रल जसलीन कोर के दिशा निर्देशों के तहत करते हुए महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर उषा रानी और दुर्गा शक्ति की टीम ने बादशाहपुर स्थित जीएमएस स्कूल में 200 से अधिक छात्रों को साइबर फ्रॉड, महिल


विरुद्ध अपराध व यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने के लिए जागरूक किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को जागरूक करने के लिए पुलिस टीम जीएमएस स्कूल पहुंची जहां स्कूल प्रिंसिपल ने इंस्पेक्टर उषा को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। पुलिस टीम ने स्कूल अध्यापकों की उपस्थिति में स्कूल के सभागार में छात्रों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी प्रदान की। पुलिस टीम ने छात्रों को सड़क पर यात्रा करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस विषय में जानकारी प्रदान की तथा सड़क दुर्घटना की स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करने तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाने का आह्वान किया। इसके साथ ही साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि साइबर अपराधी कोई ना कोई बहाना बनाकर आपके बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम पिन, ओटीपी लेने की कोशिश करते हैं लेकिन आप यह जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करें। महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए उन्हें घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा रात के समय किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस की मदद लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए नशे के दुष्परिणाम तथा इससे बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा नशा तस्करी करने वालों की सूचना 9050891508 पर देकर पुलिस की मदद करने का आह्वान किया गया। छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के लिए पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

No comments :

Leave a Reply