//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-31 मई, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सुरजकुण्ड की पुलिस टीम पुलिस चौकी सेक्टर-46 की टीम ने घर से लापता 17 वर्षीय नाबालिक लडकी को तलाश कर परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्त ने बताया कि नाबालिक लडकी अपने घर से बिना बताए निकल गई थी जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया। लडकी के नही मिलने पर शिकायत पुलिस चौकी सेक्टर-46 इंचार्ज धर्मपाल को 15 मई को प्राप्त हुई जिसाका मुकदमा दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से लडकी का उसके मूल गांव बिहार में पता लगया जहां से लडकी को बरामद कर परिजनों के सामने लीगड एडवाइजर के, सीडब्लूसी के तथा माननीय अदालत में 164 सीआरपीसी के ब्यान कराए। नाबालिक लडकी ने बताया कि वह किसी बात को लेकर नाराज थी जो अपने गांव चली गई थी। अब वह अपने परिजनों के साथ जाना चहाती है। परिजनों के हिदायत देते हुए लडकी को हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।
No comments :