//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : एस. आर प्रोडक्शंस द्वारा मेकअप सेमिनार, ब्यूटी पैजेंट एवं अवार्ड शो का आयोजन होटल सी. एस. बुटीक में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म एवं टीवी स्टार पूजा गौर विशेष तौर पर मौजूद रही। कार्यक्रम के आ
योजक राकेश आनंद एवं शमा सचदेवा ने मुख्य अतिथि का फूल बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में फरीदाबाद , गाज़ियाबाद , मथुरा , पलवल , मेरठ व दिल्ली की मेकअप आर्टिस्टों ने भाग लिया। इस दौरान करीब 200 मेकअप आर्टिस्टों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। मेकअप आर्टिस्टों ने अपने मॉडल को रैंप वॉक करवाया। ब्राइडल कॉम्पिटिशन में प्रथम विजेता रही जूही सतीजा , रैंप वॉक में प्रथम आने पर पलक वशिष्ट को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूजा गौर ने मेकअप आर्टिस्टों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में महिलाऐं हर फील्ड में आगे आ रही हैं, यह हमारे देश व समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने एस. आर प्रोडक्शंस के तमाम पदाधिकारियों का विशेष आभार जताया। इस मौके पर टीवी एंकर सागर आनंद ने कुशल मंच संचालन किया और यू-ट्यूबर शाज़ मलिक ने अपने डांस की प्रस्तुति से लोगों को आनंदित किया। इस दौरान लाइव मेकअप तन्मय अग्रवाल, डॉली अदलखा, रीत मेकोवर्स ने नए- नए प्रोडक्ट के द्वारा मेकअप कर नयी जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के स्पॉंसर कमल मलिक (साईं कॉस्मेटिक) और गिफ्टिंग पार्टनर गीता गाँधी (साईं ब्यूटी पॉइंट) व ओटू कंपनी का विशेष सहयोग रहा।
No comments :