//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ( )14 अप्रैल। किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद द्वारा आंदोलन की चेतावनी देने के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद के प्रशासक ने समिति के प्रतिनिधि मंडल को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया
है। अब दिनांक 16.4.2024 को अपरान्ह 2:30 बजे प्रशासक महोदय के साथ किसानों की मीटिंग होनी है किसानों द्वारा मांगों का एजेंडा देने के ढाई महीने बाद प्रशासक महोदय ने मीटिंग बुलाई है। अधिकारियों ने जानबूझकर मीटिंग का समय देने में देर लगाई है ताकि अब चुनाव आचार संहिता का बहाना लेकर किसानों की मांगों को लटकाया जा सके। किसान संघर्ष समिति के प्रधान जगवीर सिंह व महासचिव सत्यपाल नरवत ने बताया। कि किसानों को मुआवजे के बकाया भुगतान के लिए व रॉयल्टी के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर काट लगाने के बावजूद पेमेंट नहीं की जा रही है उनको परेशान किया जा रहा है जिन मुद्दों पर बातचीत होनी है वह इस प्रकार हैं।
1. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बकाया ब्याज का भुगतान करना।
2. कुछ किसानों का सेशन कोर्ट का बकाया रह गया मुआवजा व ब्याज का भुगतानकरना।
3. प्रतिवर्ष मिलने वाली रॉयल्टी जो की तीन-चार साल की बकाया है वह शीघ्र दिलाई जाए।
4. कुछ किसानों को पॉलिसी के तहत प्लाट दिए गए थे उनमें जो अनियमिताएं हैं वह दूर की जाए।
5. कुछ किसानों की जमीन अधिग्रहण के बाद बची हुई जमीन का रास्ता बंद हो गया उनको रास्ता दिया जाए।
No comments :