HEADLINES


More

सराय ख्वाजा विद्यालय में मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित

Posted by : pramod goyal on : Saturday 13 April 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 महेंद्रगढ़ जिले के कनीना गांव के जी एल पब्लिक स्कूल की बस दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण छः विद्यार्थियों के असामयिक निधन पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्र,  छात्राओं, अध्यापकों एवम समस्त स्टाफ ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय   के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और स्टाफ


सदस्यों ने कहा कि यह बहुत ही दुखद एवम हृदय विदारक दुर्घटना घटी है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी ह्रदय वित्तीर्ण घटना की पुनरावृति न हो। विद्यालय प्रबंधन को भी वित्तीय स्वार्थों से परे सोचना होगा और सुरक्षा मानकों का अनुसरण करते हुए कुशल और निपुण बस चालकों का चयन करें क्यों कि मानवीय त्रुटि से होने वाली दुर्घटना को होने देने से भयंकर परिणाम प्राप्त होते हैं। ऐसी भूलों के लिए उचित एवम कठोर दंड और प्रतिबंधों का प्रावधान किया जाना चाहिए। इतना करने पर भी क्या जिन घरों के कुलदीपक बुझे है उन्हें लौटाया जा सकता है। ऐसी ह्रदय विदारक त्रासदी से हम सभी को विशेष रूप से संचालकों और प्रबंधकों को जीरो टॉलरेंस की नीति पर दृढ़ता से अनुपालन करना ही होगा। शोक की इस घड़ी में शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग तथा प्रशासन भी त्वरित कार्यवाही कर रहा है तथा शोक संतप्त परिवारों के साथ है। सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय के सभी छात्र, छात्राओं और अध्यापकों ने परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि जिन परिवारों पर यह अपार दुख का पहाड़ गिरा हैं उन्हें इस विशाल दुख को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें।

No comments :

Leave a Reply