HEADLINES


More

मोदी ही कर सकता है देश के गरीब, युवा, महिला और किसान का भला: कृष्णपाल गुर्जर

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 13 April 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 13 अप्रैल । देश की जनता अच्छे से जानती है कि भाजपा और मोदी जी ही देश के गरीब, युवा, महिला और किसान का  भला कर सकते हैं, इसलिए देश की जनता ने मोदी जी को को मत देने का पक्का मन बना लिया है । हर ओर मोदी की लहर है और जनता के आशीर्वाद के दम पर 400 सीटों पर कमल खिलाएंगे और तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायेंगे ।

आज केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एन.आई.टी के 3फ ब्लाक की आर.डब्लू.ए द्वारा आयोजित कार्यकम चाय पर चर्चा में कहा की मोदी जी को गरीब की चिंता है, आज गरीब के चेहरे पर मुस्कान मोदी जी की नीतियों के कारण आई है । देश के विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे सड़कों की बात होचाहे रेलवे की बात,  चाहे एयर कनेक्टिविटी की बात हो,  हेल्थ की बात होनए एम्स और आई आई टी आई,  आई एम, बनाने की बात होभाजपा और मोदी जी ने विकास के नए 


यामों को छुआ है।  इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, सतीस फागना, राजन मुथरेजा अमित आहूजा पंडित सुरेन्द्र शर्मा  आदि मुख्य तौर पर उपस्थित रहे  कृष्णपाल गुर्जर ने शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा के साथ पौधारोपण भी किया 

इस अवसर पर पंजाबी समाज ने राजकुमार वोहरा को जिला अध्यक्ष बनने पर कृष्णपाल गुर्जर का विशेष धन्यवाद दिया । जिस प्रकार अपने पंजाबी समाज का अध्यक्ष फरीदाबाद में बनाया है उसे पंजाबी समाज बहुत खुश और संतुष्ट है और पूरा पंजाबी समाज ज्यादा से ज्यादा संख्या में 25 मई को कमल के निशान का बटन दबाकर चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर जी को 10 लाख से ज्यादा वोटो से जीत करने में पूर्ण सहयोग करेगा  पंजाबी समाज सदैव भाजपा संगठन और मनोहर लाल जी का ताउम्र इस बात के लिए आभारी रहेगा ।

 

भाजपा जिला अध्यक्ष  राजकुमार वोहरा ने कि फरीदाबाद में भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के मुकाबले में कोई नहीं है  फरीदाबाद की जनता के आशीर्वाद से कृष्णपाल गुर्जर को 10 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज कर तीसरी बार संसद में पहुंचेंगे और  और मोदी जी के 400 पार के नारे को पूर्ण करने में अपना अहम योगदान देंगे 

 

इस अवसर पर उधोग मंत्री सीमा त्रिखा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद के विकास पुरुष हैं और पिछले 10 वर्षों में फरीदाबाद का विकास करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी   फरीदाबाद की जनता भी कृष्णपाल गुर्जर को 10 लाख से ज्यादा मतों से जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी । इस अवसर पर आर.डब्लू. ए के प्रधान परविंदर सिंह, राजकुमार मदान, श्यमा सुंदर मुथरेजा,  यशपाल जयसिंह, रितेश भाटिया ओमप्रकाश विरमानी, पी.डी. मुंजाल, राधेश्याम भाटिया, तरनजीत सिंह भाटियासुभाष मक्कड़सुभाष चंद्र मेंहदीरत्ता जीश्याम सुंदर मुथरेजाअमन वोहराएडवोकेट वरुणचंचल वोहराखुशबू  शर्मासरितापंडित आत्म प्रकाशअरुण वोहरासंजय अरोड़ादीपक सेठीहंसराज कुकरेजाअणुपंडित श्याम सुंदरराजकुमार अरोड़ाबब्बू मदानसंजय मदानरमेश मदानअरुण गुप्तासरदार सोढ़ी आदि उपस्थित रहे ।

No comments :

Leave a Reply